गुवाहाटी, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की सराहना करने वालों पर असम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम शर्मा के अनुसार 6 गिरफ्तारियां कल की गई थीं, जबकि रात भर में 9 और लोगों को हिरासत में लिया गया। असम पुलिस ने हिंसा को बढ़ावा देने वालों के प्रति कोई समझौता नहीं करने का संकल्प जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और उनके जिलों का उल्लेख किया है। रात भर में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है- 1. रफीजुल अली (बोंगाईगांव) 2 फरीदउद्दीन लस्कर (हैलाकांडी) 3. इनामुल इस्लाम (लखीमपुर) 4. फिरुज अहमद @ पपोन (लखीमपुर) 5. शाहिल शोमान सिकदार @ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा) 6. रकीबुल ...