नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली कार बम कांड की आंच अब अल फलाह मेडिकल कॉलेज तक पहुंच चुकी है। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ था, उसके ड्राइवर कोई और नहीं, कॉलेज के ही फैकल्टी मेंबर उमर उन नबी थे। इस खौफनाक कनेक्शन के बावजूद गुरुवार सुबह 8 बजे से पहली साल के MBBS स्टूडेंट्स की क्लासेस शुरू हो गईं। लेकिन ये एक सामान्य दिन की तरह नहीं था। कैंपस के अंदर छात्रों की खामोशी और बाहर माता-पिता की चिंता दिख रही थी।गेट पर खड़े थे मम्मी-पापा, बच्चे अंदर थे क्लास में चंडीगढ़, हल्द्वानी, लखनऊ, आगरा और दिल्ली से आए पैरेंट्स सुबह-सुबह अपने बच्चों को छोड़ने पहुंचे। कोई अकेले नहीं आया। सबने सोचा, पहले खुद आंखों देख लें कि माहौल कितना सुरक्षित है। आगरा की कुमुद कनोजिया ने बताया, "मैं तो बिल्कुल नहीं भेजना चाहती थी बेटे को। इतनी खबरें पढ़-सुन कर दिल बैठा जा रहा था।...