अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में मृत निर्दोष नागरिकों के आकस्मिक निधन पर तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने नगर निवासी लोकेश अग्रवाल तथा मंगरौला निवासी अशोक कुमार को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बार अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल ने घटना को दुखद और चिंतनीय बताते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की प्रार्थना की। इस दौरान ओमपाल सिंह, महासचिव मदन कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी, गंगासरन खड़गवंशी, महावीर सिंह चौहान, महीपाल सिंह, शिवचरन सिंह, वीर सिंह, नरेशपाल सिंह, सुबोध शर्मा, सुनील भटनागर, आफताब आलम, हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...