बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- स्याना। दिल्ली में हुए भीषण कार धमाके के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को हिंद जन सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। समिति कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों की क्षति अपूरणीय है, ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। अनिल वाल्मीकि, अभय त्रिवेदी, राम अवतार, विजेंद्र, रोहित, रंजीत, पवन, राजू, अनिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...