राजन शर्मा, नवम्बर 11 -- खाना खाने के लिए लाल किला पहुंचे थे बचपन के दो दोस्त, ब्लास्ट में हो गई दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार धमाके में दो दोस्तों की जान चली गई। दोनों खाना खाने के लिए लाल किला आए हुए थे, लेकिन उनकी ये मुलाकात आखिरी साबित हुई। दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। गांव-गली मोहल्ले में उनकी दोस्ती के किस्से काफी चर्चित थे। उनकी मौत पर मातम पसरा हुआ है। मृतक अशोक कुमार, अमरोहा जिले के मंगरोला गांव का रहने वाले थे। वह दिल्ली में डीटीसी की कलस्टर बस में कंडक्टर थे और पार्ट टाइम एक निजी स्कूल में चौकीदारी भी करते थे। जबकि दूसरे मृतक 58 वर्षीय लोकेश हसनपुर में खाद विक्रेता थे और अपने परिवार के साथ हसनपुर में ही रहते थे।समधन की बीमारी और दोस्त से आखिरी मुलाकात लोकेश की समधन शशि अग्रवाल गत दिनों अपने घर में गिर गई थीं...