नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में हुए भीषण धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में आज शाम हुए विस्फोट में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।" गौरतलब है कि सोमवार शाम सात बजे के आसपास सुभाष मार्ग पर लाल किले के सामने चौराहे पर एक कार में भीषण विस्फोट हुआ। इस धमाके के बाद आसपास के कई वाहनों में आग लग गई। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई ...