मेरठ, नवम्बर 12 -- सरधना। सोमवार शाम दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर वाहनों तथा संदिग्धों की चेकिंग की। इसके अलावा थाने में मदरसा व होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत दें। पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर सलावा पुल, नानू पुल, सरधना पुल, चर्च रोड आदि पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों को की जांच की। साथ ही बाइकों पर घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की। मंगलवार दोपहर में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने थाना परिसर में नगर व देहात क्षेत्र के मदरसा संचालकों, नगर और हाईवे स्थित होटलों के संचालकों के साथ बैठक की। सभी को बताया कि यदि कोई भी अनजान व संदिग्ध व्यक्ति उन्ह...