शाहजहांपुर, मई 19 -- पुवायां (शाहजहांपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम नौहा निवासी पुत्तू लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका 28 वर्षीय पुत्र मनोज शनिवार को दिल्ली काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह न तो कार्यस्थल पर पहुंचा और न ही उसके बाद से उसका कोई संपर्क हो पाया है। परिजनों ने कई प्रयास किए, लेकिन युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। युवक के लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। पुत्तू लाल ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर उसे तलाशने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...