अलीगढ़, जनवरी 17 -- कोहरे के चलते हुए हादसे, बीस लोग हुए घायल, तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती लोधा, संवाददाता। भारी कोहरे के चलते शुक्रवार सुबह लोधा थाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसों में करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों हादसों के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पहला हादसा सुबह करीब सात बजे लोधा के चिकावटी कट के समीप हुआ। यहां पंजाब से अपने पैतृक गांव जा रही एक मैक्स वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मैक्स चालक विमल पुत्र रामवरन निवासी गांव कुराली जिला मोहाली (पंजाब) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घने कोहरे के कारण धीमी गति से वाहन चला रहा था, तभी अचानक पीछे से आए ट...