फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर, संवाददाता। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम से मुलाकात की। जिसके दौरान पीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए दिल्ली में हुए धमाके के दोषियों की जांच जल्द पूरी कर उनके लिए फांसी की मांग की। प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमला कर उसे नेस्तोनाबूद किया जाए। जिससे देश में होने वाली आतंकी घटनाओं पर वीराम लग सके। उन्होंने डीएम के माध्यम से पीएम को भेजे जाने वाले ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि दिल्ली के लाल किले के समीप होने वाले धमाके में दस निर्दोषों को जान गंवानी पड़ी। इस घटना में पकड़ेजाने वाले आतंकियों की जांच जल्द पूरी कर उन्हे फांसी दी जाए तथा जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए। कहा कि...