नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली देहात में यूईआर-2 पर लगाए गए टोल टैक्स के खिलाफ किसानों की लड़ाई पूरी तरह जायज बताया है। उन्होंने 20 सितंबर तक सरकार द्वारा टोल टैक्स हटाने के लिए दिए गए 360 खाप महापंचायत की चेतावनी का समर्थन करते हुए कहा कि यदि 21 सितंबर से ग्रामीण और किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठते हैं, तो दिल्ली कांग्रेस उनके साथ खड़ी होगी। यादव ने कहा कि किसानों से उनकी जमीन अधिग्रहित करने के बाद उनसे ही प्रतिदिन 250 रुपये टोल टैक्स वसूलना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने औने-पौने दामों पर जमीन लेकर अब ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है। इतिहास में दिल्लीवासियों से कभी टोल टैक्स नहीं लिया गया, लेकिन मौजूदा सरकार ...