नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस ने रविवार शाम करावल नगर क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा निकाली। इस दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाए गए। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी जहां संविधान बचाने के लिए लड़ रही है, वहीं भाजपा और आरएसएस संविधान को मिटाने और मतदाता सूची में गड़बड़ी करके जनादेश चोरी करने में लगे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के समर्थन में दिल्ली कांग्रेस की ओर से यह प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई। करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी के दयावेद भवन से शुरू हुई यात्रा 100 फुटा रोड बुराड़ी के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरी। यात्रा में आदेश भारद्वाज, हसन अहमद, रमेश सब्बरवाल, डॉ. पीके मिश्रा, मनोज यादव, लक्...