नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शीला दीक्षित सरकार के 15 वर्षों के शासन ने राजधानी को विकसित और विश्वस्तरीय शहर बनाया, लेकिन भाजपा और आप के 12 साल के शासन ने दिल्ली की स्थिति बिगाड़ दी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि नगर निगम उपचुनाव में वोट डालते समय जनता को दोनों दलों के झूठ और धोखे को याद रखना चाहिए। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यादव ने कहा कि दिल्ली आज जानलेवा प्रदूषण, जर्जर सड़कों, खराब परिवहन और कमजोर कानून व्यवस्था से जूझ रही है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा भी प्रभावित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने महिलाओं को ढाई हजार रुपये मासिक, 500 रुपये में सिलेंडर और त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन कोई वादा पूरा ...