नई दिल्ली, मार्च 15 -- Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का अजब रुख देखने को मिल रहा है। तीखी धूप और तेज गर्मी के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...