नई दिल्ली, अगस्त 13 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर में 10 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई असम, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और एक केंद्रशासित प्रदेश सहित 10 स्थानों पर एक साथ की गई। निरीक्षण दल में बोर्ड के एक अधिकारी और संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल रहे। इसमें दिल्ली का एक स्कूल है और बाकी अन्य राज्यों के स्कूल हैं। बोर्ड के अनुसार, इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि विद्यालय बोर्ड के उपविधियों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, नामांकन मानकों का पालन कर रहे हैं और गैर-आगंतुक (नॉन-अटेंडिंग) विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं कर रहे हैं, साथ ही शैक्षणिक एवं भौतिक संरचना को बनाए रखे हुए हैं। सीबीएसई ने बताया कि सभी निरीक्षण एक ही समय में समन्वित तरीके से किए गए, ताकि विद्...