नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली सरकार नजफगढ़ नाले का नाम बदलकर साहिबी नदी रखने और उसे पुनर्जीवित करने की योजना बना रही है। वहीं, हरियाणा सरकार भी इस काम में मदद के लिए नदी के लापता 11 किलोमीटर हिस्से की तलाश में जुट गई है। दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएफसी) ने पिछले साल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को नजफगढ़ नाले का नाम बदलकर साहिबी नदी रखने के प्रस्ताव से अवगत कराया था, ताकि इसके कायाकल्प के लिए लोगों का समर्थन जुटाया जा सके। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान से निकलने वाली यह नदी गुरुग्राम सीमा से मसानी बैराज के नीचे जाकर गायब हो जाती है, जिसके बाद केवल एक सूखा नाला बचता है। इसका एक हिस्सा अब निजी जमीन मालिकों के अधिकार में है। इसमें गुरुग्राम और झज्जर के नाले भी शामिल हैं। एक बार जब यह दिल्ली में प्रवेश कर...