मुजफ्फरनगर, जुलाई 5 -- कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने 40 डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर हिदायत जारी की है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसपी सिटी ने कहा कि ऐसे डीजे को सीज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दिल्ली समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों के डीजे संचालकों को पिछले वर्ष सूचीबद्ध किया गया था। कुछ डीजे संचालकों ने नियमों की अनदेखी की थी। जिस कारण कांवड़ मार्ग पर व्यवधान उत्पन्न हो गया था। इस बार सभी को पहले ही नोटिस भेज दिया गया है। संचालकों को हिदायत दी गयी है कि अगर कोई मानकों के विपरीत म्यूजिक सिस्टम लेकर आता है तो उसके डीजे को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाक कांवड़ में ऊंचे स्पीकर, कालम न लगाए। मानक के विपरीत डीजे कांवड़ लाने पर पुलिस द्वारा कड़ी ...