नई दिल्ली, फरवरी 18 -- टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर एक बार फिर नई उम्मीद जागी है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि कंपनी दिल्ली में जगह की तलाश में जुटी है। जहां वह अपना शोरूम खोलने की योजना बना रही है। मगर अब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की कंपनी ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है। मस्क ने लिंक्डइन पर पहली बार देश के लिए नौकरी के अवसरों की पोस्टिंग है। ऐसा संकेत मिल रहा है कि कंपनी जल्द ही दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम ओपन कर सकती है। एलन मस्क ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की और उसके तुरंत बाद टेस्ला द्वारा भारत में लोगों को काम पर रखने के कदम से सरकारी हलकों में अटकलें शुरू हो गई हैं। भारत सरकार का ल...