आजमगढ़, जुलाई 3 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे हम पर डी कंपनी से जुड़ने का आरोप लगाते हैं। उन्हें डी बहुत याद आ रहा है। डी कंपनी का नाम लेने वाले दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम से बहुत घबराते हैं। अनवरगंज में वाराणसी-लुंबिनी नेशनल हाईवे से सटे अपने नवनिर्मित आवास और कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो हम जातीवादी होने का आरोप लगाते थे, वे वर्तमान व्यवस्था पर एक नजर डाल लें। तस्वीर साफ हो जाएगी। आज तहसीलों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। पुलिस विभाग की तो सबसे अलग ही चर्चा है। कुछ थानों के तो अलग ही इंतजाम हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल कम हो रहे हैं और शराब की दुक...