नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली में प्रदूषण की समस्या यहां की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, जिसने शहर के लोगों का सांस लेना भी दूभर कर दिया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की सत्ता से विदाई की एक बड़ी वजह प्रदूषण के मोर्चे पर उसके असफल रहने को भी माना जा रहा है। हालांकि अब दिल्ली में भले ही डबल इंजन की सरकार बनने वाली हो, लेकिन प्रदूषण के मामले में कुछ होगा, इसकी संभावना सुप्रीम कोर्ट को भी कम ही लग रही है। यह बात कोर्ट ने एमसी मेहता मामले में दिल्ली के वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान कही। दरअसल गुरुवार को इस मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान भले ही सरकार बदलने के साथ खत्म हो गई हो, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वे वायु प्रदूषण के संकट को हल...