मुरादाबाद, जुलाई 18 -- शुक्रवार को सुबह से ही कांठ और दिल्ली रोड भगवान शिव के जयकारों से गूंजते रहे। कांठ रोड पर हरिद्वार से जल लेकर कांवड़िये आते रहे तो दिल्ली रोड पर बृजघाट से जल लेने लोग जाते रहे। यह सभी रविवार को देर रात भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। हालांकि आज हरिद्वार भरी कुछ बेड़े गए। मगर यह 23 तारीख को शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इक्कीस जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। इस पर इस बार अधिक कांवड़ बेड़ों के आने की संभावना है। इनमें अधिकांश बृजघाट से जल लाने वाले शामिल रहेंगे। हालांकि इस बार भी डाक कांवड़ और निजी वाहनों से जल लाने वालों की संख्या अधिक होने की संभावना है। सुबह से कांवड़ बेड़ों का आना शुरू हो जाने से कांठ रोड और दिल्ली रोड पर भगवान शिव का जयकारे और डीजे से भक्ति संगीत गूंजता रहा। हरिद्वार से बैसाखी पर कलश...