नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लगातार अपने बयानों से इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। एक तरफ इंडिया गठबंधन के सदस्य जहां पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार पर हावी होना चाहते हैं, तो वहीं उमर बीच-बीच में सरकार की तारीफ कर पूरा दबाव हवा कर देते हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर केंद्र से मिलने वाली फंडिंग की तारीफ की है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि उनकी तारीफ किसी को खुश करने में नहीं है और वह जगह के हिसाब से अपनी बात नहीं बदलते। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उमर ने बताया कि वह अपनी बात को साफ-साफ रखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो कि राजनीति करते हुए लोगों को गुमराह करें। जहां तक केंद्र सरकार अच्छा काम करती है, वहां तक...