नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली एसिड अटैक केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी की पत्नी ने एसिड अटैक सर्वाइवर के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, उनके ऊपर यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब एक 20 साल की महिला पर एक कथित स्टॉकर और उसके साथियों ने एसिड अटैक किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबरदस्ती रिलेशनशिप में फंसाया, फिर ब्लैकमेल किया एक बड़े अपडेट में, कथित स्टॉकर की पत्नी ने एसिड अटैक सर्वाइवर के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है कि वह कुछ समय पहले सर्वाइवर के पिता के लिए काम करती थी, उस दौरान उन्होंने उसे जबरदस्ती रिलेशनशिप में फंसाया और बाद में प्राइवेट वीडियो का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया।महिला पर लगाया जांच को भटकाने का आरोप सर्वाइवर के चाचा ने कहा कि उसके पित...