नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सातवें दिन भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। सोमवार को कुल 143 उड़ानें कैंसल हो गईं। इसमें 83 डिपार्चर और 60 आने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं। हजारों यात्री टर्मिनल पर भटकते रहे, कोई नई बुकिंग करवा रहा था, कोई रिफंड मांग रहा था, तो कोई अपना गुमशुदा बैग ढूंढने में लगा था।'हार्ट अटैक आने की नौबत आ गई' 76 साल के बुजुर्ग आर.एस. चंद्रमोहन तिरुचिरापल्ली जाना चाहते थे। 5 दिसंबर की फ्लाइट कैंसल हो गई, फिर 6, 7 और सोमवार को भी रद्द हो गई। अब मंगलवार शाम 6:30 बजे की टिकट थमा दी गई है। उन्होंने बताया, "मेरी पत्नी 75 की हैं। मुझे दिल की बीमारी, हर्निया और जोड़ों का दर्द है। इतना भाग-दौड़ करने से हालत खराब हो गई। इंडिगो वालों से होटल-खाने का खर्चा मांगा तो चिल्लाने लगे।"वकील साहब की केस फ...