नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एयरपोर्ट के एक रनवे पर चल रहे मरम्मत कार्य का असर सोमवार को भी विमानों की उड़ान सेवा पर देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को लगभग 80 विमानों ने देरी से उड़ान भरी, जबकि आधा दर्जन विमानों की यात्रा रद्द रही। रविवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट से एक दर्जन उड़ानें रद्द रही थीं, जबकि 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार से रनवे संख्या 28/10 को मरम्मत कार्य के चलते बंद किया गया है। यह मरम्मत कार्य तीन महीने तक चलेगा। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से पहले ही 114 विमानों की यात्राएं रद्द कर दी गई थीं ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बावजूद विमान सेवाओं पर लगातार असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट...