नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं। इनमें दिल्ली एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान भरने वाले 55 विमानों , दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 44 और एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान रद्द रही। एयरपोर्ट प्रशासन का मानना है कि अगले एक से दो दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान सामान्य हो सकती है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले पांच दिनों से लगातार विमान सेवाएं बाधित हो रही हैं। दिल्ली से अमृतसर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, भुज आदि जगहों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की यात्रा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा 30 से ज्यादा एयरपोर्टों पर विमान परिचालन बंद किया गया है जिसकी वजह से वहां के लिए...