नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एयरपोर्ट सहित कई राज्यों में पाइपलाइन से ईंधन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े चंदर विहार निवासी स्वर्ण सिंह और रानी बाग निवासी धर्मेंद्र उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले 30 साल से अधिक समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में दर्जनों एफआईआर दर्ज हैं। जयपुर में एचपीसीएल पाइपलाइन टैपिंग मामले में वांछित होने पर दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इनके जरिए बेचे गए अवैध ईंधन के चैनल की जांच कर रही है। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि स्वर्ण सिंह 1...