नई दिल्ली, फरवरी 23 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6.08 करोड़ रुपये की कीमत वाला हार जब्त किया गया है। यह हार बैंकॉक से तस्करी करके लाया जा रहा था। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर एक संदिग्ध को पकड़ा जिसके पास हीरा जड़ा हुआ इतना बेशकीमती हार बरामद हुआ। इस हार पर 40 ग्राम हीरे जड़े हुए हैं, इस कारण इसकी कीमत करोड़ों में है। दिल्ली सीमा शुल्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यात्री के सामान की गहन जांच और व्यक्तिगत तलाशी के बाद 6,08,97,329 रुपये (6.08 करोड़ रुपये) मूल्य का 40 ग्राम का हीरे जड़ा सोने का हार बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सोने के हार को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। यात्री को धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे...