नई दिल्ली, मार्च 7 -- दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की एक महिला हेड कांस्टेबल ने एयरपोर्ट के शौचालय में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं। अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।कैलाश कॉलोनी में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस वहीं एक अन्य घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्वर्णकार ध...