नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को भारी ट्रैफिक कंजक्शन के कारण उड़ानों पर असर पड़ा। इससे 450 से अधिक उड़ानें लेट रहीं, जबकि कई रद्द तक कर दी गईं। इसकी वजह से यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रबंधन पर अपना गुस्सा निकाला। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण शुक्रवार शाम से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर उड़ानें प्रभावित होनी शुरू हुईं। इसका असर शनिवार को भी रहा। हालांकि शनिवार दोपहर से स्थिति में सुधार भी होता देखा गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। शनिवार सुबह को कई यात्री एयरपोर्ट के अंदर कुछ जगहों पर खड़े होकर अपडेट का इंतजार करते रहे। खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा। कई लोगों ने सो...