नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को भारी ट्रैफिक कंजक्शन देखा गया। इसका असर उड़ाना पर भी पड़ा। ट्रैफिक कंजक्शन के कारण 350 से अधिक उड़ानें लेट रहीं। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी देखी गई। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर भीड़ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा निकाला। बता दें कि इससे पहले प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण शुक्रवार शाम को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर उड़ानों पर असर पड़ा था। इसका असर शनिवार को भी देखा गया। शनिवार को भी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर एयर ट्रैफिक प्रभावित रहा था। अब दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों के परिचालन में सुधार हो रहा है। हालांकि, कल रात की मौसम की स्थिति के कारण कुछ उड़ानें अभी भी प्रभावित हैं। वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ है। लोग प्रबंधन...