नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 7 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर आगामी 15 जून से रनवे 10/28 पर मरम्मत कार्य के चलते अगले तीन महीने तक 200 से अधिक हवाई उड़ानें प्रभावित रहेंगी। मरम्मत कार्य के चलते जहां रोजाना 114 उड़ानें रद्द रहेगी, वहीं 86 उड़ानों का समय बदला जाएगा। इससे पहले अप्रैल में मरम्मत कार्य शुरू किया गया था, लेकिन हवा के विपरीत दिशा में उड़ाने भरने में आ रही दिक्कत के चलते उड़ानें प्रभावित हो रही थीं। पूर्वी हवा और उड़ान व भीड़भाड़ के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। इसलिए इस बार एयरलाइंस के साथ बातचीत करके पहले ही हवाई उड़ानों का रद्द करने के साथ उसका समय बदला गया है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालनकर्ता (डायल) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि रनवे 10/28 तीन महीने के लिए बंद रहेगा। इस पर 15 जून से 15 सितंबर तक मरम्मत का काम च...