नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर सतर्कता के कारण एक ब्रिटिश यात्री की जान बच गई। सीआईएसएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ब्रिटिश नागरिक स्टीवन प्राइस ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट बीए 256 से लंदन जाने वाले थे। वह डिपार्चर गेट नंबर 07बी के पास अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति गंभीर होते ही मौके पर मौजूद सीआईएसएफ जवान तुरंत हरकत में आए और बिना देर किए उन्हें जीवनरक्षक प्रक्रिया (सीपीआर) देना शुरू कर दिया। साथ ही, मेडिकल टीम को भी तुरंत सूचना भेजी गई। जवानों की सतर्कता और त्वरित प्राथमिक उपचार के कारण स्टीवन प्राइस की धड़कनें वापस आईं और उनकी स्थिति स्थिर हो गई। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट की...