नई दिल्ली, जुलाई 8 -- सीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से 1.34 करोड़ रुपए मूल्य का लगभग डेढ़ किलो सोना जब्त किया गया है। विभाग ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भारतीय नागरिक है और तीन जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह शहर से भारत आया था। यहां आने पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो इस सोने की बरामदगी हुई। सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की और बताया कि यात्री के सामान की विस्तृत जांच और तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो थैलियां बरामद हुईं, जिनमें पीले रंग का पेस्ट मिला। यात्री से बरामद हुए उस सोने के पेस्ट से दो आयताकार आकार की सोने की छड़ें और एक असमान आकार की सोने की छड़ें निकलीं, जिसका कुल वजन ...