दिल्ली, जून 9 -- कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक अफ्रीकी नागरिक को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पेट में कोकीन से भरे हुए 49 कैप्सूल लेकर आया था। इसमें कुल 578 ग्राम कोकीन भरी हुई थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 8.67 करोड़ रुपये बताई गई है। कस्टम विभाग के अनुसार,उनकी टीम एयरपोर्ट के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नजर रख रही थी। इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। वह अद्दीस अबाबा से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर आया था। ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे जांच के लिए रोका गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पेट में ड्रग्स से भरे कैप्सूल लेकर आया है। डॉक्टरों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया। इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को ...