दिल्ली, अप्रैल 27 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर राजस्थान के एक व्यक्ति को लगभग 1.91 करोड़ रुपये मूल्य का सोना कथित तौर पर देश में तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के आधार पर,आरोपी को शुक्रवार को दुबई से आने के बाद रोका गया। विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,"यात्री के सामान की एक्स-रे जांच में संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं। डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) पर जांच करने पर यात्री से कोई बीप की आवाज नहीं आई। हालांकि,सामान की विस्तृत जांच में 2 किलोग्राम सोने की छड़ें बरामद हुईं।" विभाग ने कहा कि पकड़ा गया यात्री (40) राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा सोना जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...