नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर हवा की दिशा के बदलाव का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 100 विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के आसपास पूर्वी दिशा से हवा चल रही है जिसके चलते विमानों के उतरने में परेशानी हो रही है। इसकी वजह से विमानों की उड़ान पर भी असर देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के टर्मिनल एक एवं तीन से मंगलवार को लगभग 100 विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।चार मई तक रह सकती है समस्या दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से इसे लेकर जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की गई है। उन्हें बताया गया है कि घर से निकलने से पूर्व विमान कंपनी से उड़ान के समय की जानकारी हासिल कर लें ताकि एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना न करना पड़े।...