नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। भारी बारिश और तेज हवा के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान दिल्ली आने वाली और जाने वाली 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई है। आईजीआई एयपोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की तीन फ्लाइट्स को दो अलग शहरों के लिए भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली का मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। इस दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। एअर इंडिया ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में फ्...