नई दिल्ली, जनवरी 28 -- दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 4 जनवरी को राजस्थान का एक बेहोश होकर गिर गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। अब उसके परिवार ने ऐसे आरोप लगाए हैं जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि मेडिकल इमरजेंसी और इलाज के दौरान उनके हाथ से 5 कैरेट की कीमती हीरे की अंगूठी गायब हो गई जो उनकी अनमोल आखिरी निशानी थी। पुलिस ने अब चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच कर रही है।अजरबैजान के बाकू की उड़ान में होने वाले थे सवार दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह घटना चार जनवरी को तड़के हुई। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर अचानक 69 वर्षीय एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग राजस्थान के निवासी थे। वह एक समूह के साथ अजरबैजान के बाकू जाने वाली उड़ान में सवार ...