नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। यहां पर बैंकॉक से आया एक विदेशी नागरिक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला और शहर में घुस गया, जबकि उसे यूके जाना था। घटना का पता चलते ही उसकी तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 अक्टूबर को उस समय हुई, जब यह शख्स बैंकॉक से दिल्ली पहुंचा था। इस शख्स की पहचान ब्रिटिश नागरिक फिट्ज पैट्रिक के रूप में हुई है। खास बात यह है कि पैट्रिक को थाईलैंड से यूनाइटेड किंगडम प्रत्यर्पित किया जाना था, इसी दौरान दिल्ली पहुंचने के बाद वह अधिकारियों को चकमा देकर एयरपोर्ट से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि ऐसी पूरी आशंका है कि वह आव्रजन क्षेत्र (इमिग्रेशन एरिया) से ...