नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब काबुल से आ रही एरियाना अफगान एयरलाइन की एक फ्लाइट गलती से उस रनवे पर लैंड हो गई, जहां से एक दूसरी फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियामक ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट FG-311 (काबुल-दिल्ली) ऑपरेट कर रही एरियाना अफगान एयरलाइंस A310 एयरक्राफ्ट को रनवे 29L पर लैंड करने की मंजूरी दी गई थी। हालांकि, विमान रनवे 29R पर लैंड हो गया। उन्होंने बताया कि अफगान एयरलाइन के विमान के पायलट-इन-कमांड ने बताया कि चार नॉटिकल माइल्स पर उनका 'इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम' (आईएलएस) से संपर्क टूट गया और विमान दाईं ओर मुड़ गया, जिसके बाद कैप्टन ने रनवे 29-आर पर विमान को उ...