नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठीक हो गया है जिसके बाद फ्लाइट्स का ऑपरेशन एक बार फिर सामान्य हो रहा है। इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक सिस्टम में आई खराबी अब ठीक कर ली गई जिसके बाद फ्लाइटों का ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। इस खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 800 फ्लाइट्स लेट थीं जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल की 'ऑटोमैटिक मेसैज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस)के टेक्निकल ग्लिच को ठीक कर लिया गया है और अब यह सिस्टम काम कर रहा है। एएमएसएस की इसी तकनीकी समस्या के चलते उड़ानों में देर हुई थी। एएआई ने यह भी कहा कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। एएआई ने कहा कि आईपी-आधारित एएमएसए...