लखनऊ, जनवरी 27 -- विकास नगर के रहने वाले डॉ. अशोक सोलंकी को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के सरगना सुरेश कुमार सैन को एसटीएफ ने शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह कंबोडिया में रहकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन और कई अन्य देशों के लोगों डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी का गिरोह चला रहा था। एयरपोर्ट पर उतरते ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे धर दबोचा। आरोपित के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी था। पहले भी इस गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक सुरेश कुमार सैन मूल रूप से राजस्थान के कोट पुतली अलवर के रामनगर बानसुर का रहने वाला है। आरोपित के पास से कंबोडिया की एबीए बैंक का खाता, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, रोजगार कार्यालय का कार्ड, गेस्टहाउस की एक माह पुरानी बुकिंग रसीद व कुछ अ...