नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले हफ्ते हुई एक मारपीट की घटना ने सबको चौंका दिया। ऑफ-ड्यूटी एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट ने कथित तौर पर एक यात्री को पीटा, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। यह सब उनकी सात साल की बेटी के सामने हुआ, जो बुरी तरह डर गई। इस मामले में घायल यात्री की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें नाक में फ्रैख्टर और गंभीर चोटें हैं।घटना कैसे शुरू हुई? यात्री अंकित देवान अपनी पत्नी, चार महीने के बच्चे और सात साल की बेटी के साथ ट्रैवल कर रहे थे। छोटे शिशु की वजह से एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें स्टाफ वाली सिक्योरिटी लाइन से जाने की अनुमति दी। वहां कुछ स्टाफ मेंबर लाइन तोड़कर आगे निकल रहे थे। अंकित ने उन्हें टोका तो कैप्टन विरेंदर सेजवाल नाराज हो गए। उन्होंने अंकित से कहा कि क्या वे अनपढ़ हैं और...