नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के तहत नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 784 चालान जारी किए गए। बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट के सबसे व्यस्ततम सेक्सन में से एक टर्मिनल-1 पर रोजाना भारी भीड़ होती है। हजारों लोग टर्मिनल-1 पर उड़ानों के लिए आवाजाही करते हैं। ट्रैफिक की अधिक मात्रा के कारण अक्सर भारी जाम लग जाता है। खास तौर पर निजी टैक्सियों, कैब, ऑटोरिक्शा और निजी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यह जाम देखा जाता है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...