हेमंत राजौरा, मार्च 2 -- एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से चलाई जा रही फर्स्ट रिस्पॉन्डर बाइक एंबुलेंस सेवा को बंद कर दिया है। इस फैसले से हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों को झटका लग सकता है, क्योंकि यह सेवा मरीजों तक तुरंत प्राथमिक चिकित्सा पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही थी।2019 में शुरू हुआ था मिशन दिल्ली आईसीएमआर की पहल पर 25 अप्रैल 2019 को 'मिशन दिल्ली (दिल्ली इमरजेंसी लाइफ हार्ट अटैक इनिशिएटिव)' के तहत इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। इसे आईसीएमआर के तत्कालीन महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और एम्स के तत्कालीन निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लॉन्च किया था। शुरुआत में चार बाइक एंबुलेंस से इस सेवा की शुरुआत हुई थी, बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई थी।कैसे काम करती थी...