राजन शर्मा, नवम्बर 23 -- दिल्ली के वसंतकुंज साउथ इलाके में एम्स में कार्यरत एक वैज्ञानिक के साथ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपना घर बनाने के लिए शांतिकुंज इलाके में एक प्लाट देखा था। जिसे खरीदने के लिए उसने प्लाट के मालिकों से सम्पर्क किया। आरोपियों ने पीड़ित से 60 लाख रुपए ले लिए और फिर न तो जमीन दी और न ही पैसे वापस किए। पीड़ित को ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. निखिल कुमार एम्स दिल्ली में कार्यरत हैं। पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि उन्होंने शांतिकुंज इलाके में चर्च के पीछे और डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समने अपने घर का निर्माण करवाने के लिए एक 65 स्क...