पीटीआई, अगस्त 14 -- दिल्ली एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया था। डीएफ अधिकारी ने बताया कि एम्स में आग लगने की सूचना शाम 5.15 बजे मिली थी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची टीम ने अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि एम्स से जुड़े अधिकारियों ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दमकल से जुड़े अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में लगी आग मामूली थी। दरअसल सर्विस फ्लोर के AHU रूम की फाल सीलिंग में आग लगी थी। मगर आग को काबू पाने के लिए और किसी भी तरह का बड़ा हादसा न हो, दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया था। तत्परता के चलते आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताह...