नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज फिजा बदली हुई है। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल हुए हैं और हवाएं चल रही है। इस बीच कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दिल्ली और नोएडा में मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला। घने काले बादलों के बीच हवाएं भी चलती रहीं। इसके साथ ही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत प्रदान की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार और बुधवार को दो दिन दिल्ली में हल्के से घने बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते तापमा...