नोएडा, जून 6 -- - डुप्लीकेट चाबी से या लॉक तोड़कर वाहन चोरी करने में शातिर हैं आरोपी - दिल्ली-एनसीआर में वर्ष 2012 से अब तक सैकड़ों वाहन कर चुके हैं चोरी नोएडा, संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर से सैकड़ों दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का फेज-वन थाना पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से विभिन्न स्थान से चोरी किए 26 दोपहिया वाहन, चार चाकू और चोरी में इस्तेमाल ऑटो बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर से 2012 से अब तक सैकड़ों वाहन चोरी कर चुके हैं। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को टीम सेक्टर-6 में जांच कर रही थी। तभी सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर क्षेत्र में ऑटो लेकर आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिरों को दबोच लिया। पूछत...